दिल्ली के एमसीडी चुनावों में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद राजनेताओं की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. जहां एक ओर बीजेपी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे पीएम मोदी की नीतियों की जीत करार दिया, तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि यह हमारे दिल्ली के कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और अमित शाह की रणनीतियों की जीत है. उधर, आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि उनकी पार्टी को ईवीएम ने हराया. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत नहीं, बल्कि ईवीएम की जीत है. इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस को जिस तरह से आक्रामक रूप से चुनाव प्रचार करना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ. अब पार्टी इस हार पर मंथन करेगी. देखिए पूरा वीडियो.....