दिल्ली प्रदेश में इन दिनों एमसीडी चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. मतदान की तय तारीख 23 अप्रैल है. ऐसे में आज तक ने जानने की कोशिश कि आखिर जनकपुरी की जनता किन मुद्दों पर वोट करेगी. कैसे इस इलाके के लोग शराबियों से परेशान हैं. कैसे लोग डिस्ट्रिक्ट सेंटर में न होने वाली सफाई से परेशान हैं. देखें बोल दिल्ली बोल...