दिल्ली में MCD चुनाव सिर पर हैं ऐसे में हर चुनावी दल जमकर अपनी पार्टी का प्रचार करने में जुटा हुआ है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि AAP ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उनपर अमल बिल्कुल भी नहीं किया.एमसीडी और दिल्ली सरकार की लड़ाई पर मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी, एमसीडी और बीजेपी पर झूठे आरोप लगाती आई हैं. उन्होंने कहा कि एमसीडी में संस्थागत भ्रष्टाचार है और सरकार एमसीडी के पूरा फंड नहीं देती इसकी वजह से ही दिक्कतें पैदा होती हैं.