दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 270 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सुबह 8 बजे ही ग्रेटर कैलाश-3 पहुंचे और अपना वोट डाला. वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडवनगर में मतदान किया. मतदान के लिए मेट्रो सेवा भी सुबह 4 बजे से ही शुरू की गई. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. आज केजरीवाल, माकन और मनोज तिवारी की अग्नि परीक्षा है, 'आज तक' पर दिनभर देखें दिल्ली के दंगल की महाकवरेज.