कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने लातूर में माइक थामा तो 'माइक के लाल' हो गए. राहुल नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने गुजरात में मोदी के विकास के मॉडल नया नाम भी दे दिया. राहुल ने गुजरात मॉडल को 'टॉफी मॉडल' कहा है.