सियासी अखाड़े में ताल ठोंक रहे नेता माइक थामते ही एक से बढ़कर एक बयानबाजी में लग जाते हैं. मिर्जापुर में माइक थामते ही राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया. उधर नरेंद्र मोदी भी राहुल पर पलटवार करने से नहीं चूके.