गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई. कुल 2 चरणों के चुनाव के बाद ही यह तय हो सकेगा कि गुजरात की सत्ता का राजा कौन होगा. साढ़े चार बजे तक करीब 64 फीसदी वोटिंग हुई. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक लगभग 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. गुरुवार को 15 जिलों में 87 सीटों पर मतदान हुए.