लोकसभा चुनाव से पहले गर्माती सियासत की तपिश से शायद आज के नेता शब्दों और लिहाद की मर्यादा भी भूलते जा रहे हैं. इसी क्रम में ताजा नाम सामने आया है बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का. कर्नाटक के गुलबर्ग की रैली में मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें 10 नंबरी कहकर बुलाया है. हालांकि उन्होंने सफाई में ये भी कहा कि राहुल चूंकि 10 जनपथ में रहते हैं इसलिए मैं उन्हें 10 नंबरी कह रहा हूं. लेकिन राहुल का निवास 10 जनपथ नहीं है बल्कि ये पता सोनिया गांधी का है.