वाराणसी रवाना होने से पहले केजरीवाल ने आजतक से खास बातचीत की और अपने काशी प्लान का खुलासा किया. केजरीवाल के मुताबिक वो वाराणसी पहुंचते ही लोगों को उनके सवालों का जवाब देंगे. अगले दिन से केजरीवाल वाराणसी में रोडशो और नुक्कड़ सभाएं करेंगे. केजरीवाल ने आजतक से दावा किया कि वाराणसी में मोदी की हार तय है.