16वीं लोकसभा की लड़ाई शुरू हो चुकी है. हर दल को पता है कि सत्ता को साधने के लिए 272 का जादुई आंकड़ा छूना होगा और उस आंकड़े तक पहुंचने में उत्तर प्रदेश की सबसे अहम भूमिका होगी. इसीलिए नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल अपने-अपने वादों का तरकश लेकर यूपी की समरभूमि में कूद पड़े हैं.