बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के झांसी में रैली की. मोदी ने यहां राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देखकर हंसी आती है. टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो भी बंद हो जाएगा अगर टीवी वाले उनके भाषणों को दिखाना शुरू कर दें. मोदी ने कहा कि उनके भाषणों को देखने से ही चुनाव की सारी थकान उतर जाएगी.