scorecardresearch
 
Advertisement

काशी का घाट, नींबू की चाय और मोदी के मुंह से निकला वाह

काशी का घाट, नींबू की चाय और मोदी के मुंह से निकला वाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ साक्षात्कार, कई भाषण आपने पढ़े, देखे और सुने हैं. लेकिन सोचिए कि बनारस की सुबह हो, अस्सी का घाट हो और प्रधानमंत्री के साथ हों देश के तीन दिग्गज संपादक और एंकर. फिर चाय की चुस्कियों और नाव की लहरों के साथ कदमताल के बीच अगर कुछ अनकहे किस्से, अनसुलझे सवाल और गंभीर विषयों पर आप खुद को एक सहज, स्वाभाविक और संजीदा प्रधानमंत्री के साथ पाएं तो नजारा कितना रोचक होगा. आजतक से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा चुनावी माहौल में प्रासंगिक तकरीबन हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आज का ये इंटरव्यू कई मामलों में खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत (Exclusive interview with PM Narendra Modi) के दौरान बनारस के घाट पर नींबू की चाय की चुस्कियां ली. प्रधानमंत्री ने जैसे ही चाय की प्याली से पहली चुस्की ली, तो वह खुद को चाय की तारीफ करने से रोक नहीं पाए.देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके खुद के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के घाट से अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय इंटरव्यू आज शाम 7 बजे सिर्फ 'आजतक' पर.

Advertisement
Advertisement