कहते है मां की दुआओं में बड़ी तासीर होती है. मां के दिल से निकली दुआएं और आशीर्वाद ऊपर वाले के दरबार में सीधे कबूल होते हैं. मां की इन्हीं दुआओं के साथ नरेंद्र मोदी बुधवार को वड़ोदरा के चुनावी इम्तिहान में अपना पहला पर्चा देंगे.