यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को महाराष्ट्र के मावल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के लोनावला में आयोजित रैली में एक लंगूर ने खूब धमाचौकड़ी मचाई. जनसभा में बंदर के उछल-कूद मचाने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लंगूर इधर-उधर उछल-कूद करते हुए और सुरक्षाकर्मी उसे भगाते हुए दिख रहे हैं. लंगूर की उछल-कूद ने आयोजकों को काफी देर तक तंग किए रखा. वे उसे भगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लंगूर भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. हालांकि इस दौरान रैली में मौजूद लोग लंगूर की हरकतों को देख कर हंसते हुए भी नजर आए. वीडियो देखें. देखें: बीच सड़क पर हाथापाई, भड़की पत्नी बोली- 'अब काहे की दीदी...'