लोकसभा चुनाव से पहले आजतक पर देश का मिजाज देखिए. गठबंधन की वजह से यूपी में एनडीए को भारी नुकसान हो रहा है. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में जब हमने देश की जनता से पूछा कि वह किस पार्टी की सरकार चाहते हैं तो उन्होंने दिया ये जवाब. शुरुआत वोट प्रतिशत के साथ करेंगे और दिखाएंगे जनता किसको देना चाहती है दिल्ली की कुर्सी.
Before the Lok Sabha elections, look at the Mood of the Nation at Aaj Tak. Due to the SP BSP RLD coalition, the NDA is facing huge losses in UP. In the survey of INDIA TODAY and Karvy Insights, when we asked the people of the country what party they want, then they gave the answer. The beginning will be with the percentage of votes and will show the people whom the people want to give Delhi chair.