अज्ञात बदमाशों ने स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता एवं अमेठी में बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को देर रात गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र सिंह अमेठी से हाल में लोकसभा चुनाव जीत कर आईं स्मृति ईरानी के काफी करीबी थे. रविवार दोपहर को सुरेंद्र का शव अमेठी पहुंच गया है.
A close aide of BJP MP Smriti Irani, Surendra Singh, was shot dead by unidentified assailants at his residence in Baraulia village of Amethi on late Saturday night. The incident took place just days after Smriti Irani won the Lok Sabha elections from the Amethi parliamentary constituency. On Sunday noon mortal remains of Surendra have reached in Amethi for last rites.