scorecardresearch
 
Advertisement

MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार

MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती नजर आ रही है. राजस्थान में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सूनामी है. वहीं मायावती ने कह दिया है कि वो बीजेपी को समर्थन नहीं देगी. इन तीन राज्यो के नतीजों के बाद से यह साफ हो गया है कि 2014 से अब तक जो माना जा रहा था कि देश में नरेंद्र मोदी लहर है वो रुक गई है.  देखें- ये पूरा वीडियो.

Counting of votes for assembly seats in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana and Mizoram began early morning and after several rounds. Trends show the Congress party will win the battle in Chhattisgarh, Rajasthan and Madhya Pradesh. The BJP is in power in all these three Hindi heartland states. Mayawati has made her stand clear that she will not go with BJP.

Advertisement
Advertisement