scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में 55.78 फीसदी मतदान, गडकरी ने किया जीत का दावा

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में 55.78 फीसदी मतदान, गडकरी ने किया जीत का दावा

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण आज पूरा हो गया. लोगों ने अपना फैसला ईवीएम दबाकर सुना दिया, जो 23 मई को पता चलेगा. लोकसभा के पहले चरण के चुनाव अभियान में विदर्भ की दस लोकसभा सीटों में से सात पर वोट पड़े, जिसमें करीब 55.78 फीसदी वोटर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. सात सीटों में सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल नागपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी औऱ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ वोट डाला. नागपुर से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे गडकरी ने दावा किया कि उन्होंने क्षेत्र में विकास के नाम पर ही वोट मांगा है. सरकार बीजेपी की ही बनेगी.

The first phase of the General Assembly of the worlds largest democracy is completed today. People have heard their decision by pressing the EVM, which will be found on May 23. In the first phase of the Lok Sabha elections, seven out of 10 Lok Sabha seats in Vidarbha were voted, in which about 55.78 percent voters used their vote. Union Minister Nitin Gadkari and Chief Minister Devendra Fadnavis voted with the family in the most talkative and high profile Nagpur seat in seven seats. Gadkari claimed his victory and said that the government will be made of BJP.

Advertisement
Advertisement