scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: अहमदनगर में की रैली में पवार पर बरसे पीएम मोदी

मुंबई मेट्रो: अहमदनगर में की रैली में पवार पर बरसे पीएम मोदी

शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में प्रचार के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से ईमानदार चौकीदार और भ्रष्टाचारी नामदार के बीच एक का चुनाव करने के लिए कहा. अहमदनगर और शिरडी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए एक चुनावी रैली में मोदी ने यह भी कहा कि दुनिया ने पिछले पांच वर्ष में भारत को महाशक्ति के रूप में देखा है. अहमदनगर में की रैली में पीएम मोद के निशाने पर एक बार फिर शरद पवार रहे. मोदी ने कहा कि शरद पवार पवार ने पार्टी के नाम में जोड़ा है राष्ट्रवादी लेकिन साथ दे रहे हैं टुकड़े टुकड़े गैंग का.

On Friday, PM Narendra Modi, who arrived for campaigning in Ahmednagar, Maharashtra, asked voters to make an election between an honest watchman and a corrupt nominee. In an election rally campaigning for candidates of Ahmednagar and Shirdi Lok Sabha constituencies, Modi also said that the world has seen India as a superpower in the last five years. Sharad Pawar was once again on the target of PM Mod in Ahmednagar rally. Modi said that Sharad Pawar has added Nationalist in his party name but he supporting Tukde Tukde gangs.

Advertisement
Advertisement