लोकसभा चुनाव को लेकर एनसीपी नेता शरद पवार ने आजतक के साथ खास बातचीत की. शरद पवार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार करेगी. अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी फिर भी उसकी सरकार नहीं बनेगी. एनडीए के अलावा दूसरे दल बीजेपी को सहयोग नहीं करेंगे. पवार ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का अकेले लड़ना बीएसपी और एसपी का फायदा पहुंचाएगा. बीएसपी नेता भी कहते हैं कांग्रेस का अकेले लड़ना उनके लिए फायदेमंद है. शरद पवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्यस्थता करने की मैंने कोशिश की है. गठबंधन अभी अटका हुआ है, जल्द चीजें साफ हो जाएंगी. आप-कांग्रेस साथ आए तो दिल्ली में सारी सीटें जीतेंगे. शरद पवार ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस के अलावा बाहर से भी कोई पीएम बन सकता है.
NCP leader Sharad Pawar has held special talks with Aajtak on the Lok Sabha elections. Sharad Pawar said that this time Congress will cross the 100 figure. If BJP becomes the biggest party then its government will not be formed. Other than NDA will not support BJP. Pawar said that fighting Congress alone in UP will benefit for BSP and SP. The BSP leader also says that fighting Congress alone is beneficial for them. Sharad Pawar said that I have tried to mediate between Aam Aadmi Party and Congress. The coalition is stuck right now, things will cleared soon. If the AAP-Congress comes together, we will win all seven seats in Delhi. Sharad Pawar said that after the election, there could be a PM other than the Congress.