मुंबई के बारे में कहा जाता है कि ये शहर कभी नहीं सोता, कहा जाता है कि यहां जिंदगी हर वक्त दौड़ती रहती है. इस शहर में अरमान पंख लगाकर उड़ते हैं और सपने सच होते हैं. लेकिन वोट वाले दिन न जाने मुंबई को क्या हो गया कि ये गहरी नींद में सो गई और वोट डालने में कंजूसी कर दी.