scorecardresearch
 
Advertisement

मुंगेर लोकसभा सीट: बाहुबल का जोर, जेडीयू का मजबूत गढ़

मुंगेर लोकसभा सीट: बाहुबल का जोर, जेडीयू का मजबूत गढ़

1832 में भागलपुर से अलग होकर मुंगेर जिला बना. यहां से 2014 में बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी लोकसभा चुनाव जीती थीं. 2019 चुनाव से पहले मोकामा से विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मुंगेर में दोनों बाहुबलियों सूरजभान सिंह और अनंत सिंह की अदावत पुरानी है. मोकामा सीट पर विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह के भाई को पटखनी दी थी. कभी अनंत सिंह नीतीश कुमार के खास माने जाते थे लेकिन 2015 के बाद उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया. 2014 का चुनाव सूरजभान की पत्नी वीणा देवी एलजेपी के टिकट पर जीती थीं. वीणा देवी ने जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को हराया था. ललन सिंह 2009 के चुनाव में यहां से सांसद चुने जा चुके हैं. इस संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, मोकामा और बाढ़. मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या है 1,564,604. इनमें से 849,060 पुरुष मतदाता जबकि 715,544 महिला मतदाता हैं. 

Advertisement
Advertisement