कभी सुना है चुनाव में उतरा हो कभी इतना मालदार उम्मीदवार? 7700 करोड़ की अकूत संपति के साथ सियासत में सक्रिय हुआ हो कोई राजनेता? इंफोसिस जैसी कंपनी के को-फाउंडर रहे नंदन नीलेकणी के साथ चुनावी राजनीति का ये रिकॉर्ड भी टूट गया है. नीलेकणी को कांग्रेस ने साउथ बैंगलोर से टिकट दिया है. चलिए देखते हैं 7700 करोड़ के उम्मीदवार का हलफनामा.