नरेंद्र मोदी के चार भाई सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी और एक बहन वांसती बेन हैं. आजतक ने मोदी के परिवार से EXCLUSIVE बातचीत की. मोदी की भतीजी कुमुद और पोती निराली का मानना है कि अब उनका परिवार और भी बड़ा होने जा रहा है क्योंकि पूरा देश नरेंद्र मोदी का परिवार बन चुका है.