लोकसभा चुनाव 2019 में हर कोई अपने अपने नेता को वोट करने के लिए मन बना रहा है. अपने नेता और पार्टी के लिए कोई गाना गाता है तो कोई कुछ और करता है. लेकिन अपने नेता के लिए जिस अंदाज में इस शख्स ने समर्थन किया, आपने शायद ही देखा हो. एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी ही धुन में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहा है और अपना वोट सिर्फ मोदी को ही देने की रट लगा रहे हैं. देखिए वीडियो.
In the Lok Sabha elections in 2019 everyone is making their mind to vote their own leader. Some sings songs for their leader and party and some does other things. But the way this person supported for his leader, you rarely might have seen. An elderly person is shouting slogans of Har-Har Modi, Ghar-Ghar Modi for Prime Minister Narendra Modi. he is excited to cast his vote only for Modi. Watch video