नरेंद्र मोदी के निशाने पर देश का चार सियासी परिवार है. चुनावों का ऐलान होते ही मोदी ने सारे तीर गांधी परिवार की ओर चलाने शुरू कर दिए थे. शुरुआत में तो गांधी परिवार ने धैर्य रखा, लेकिन बाद में राहुल गांधी और प्रियंका ने भी पलटवार किया.