बीच चुनाव में आज बीजेपी (BJP) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने पार्टी केलिए मुसीबत खड़ी कर दी है. साध्वी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया. हालांकि बीजेपी (BJP) ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. लेकिन इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट करा है. ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा- बापू का हत्यारा देशभक्त...हे राम!
BJP candidate Sadhvi Pragaya has landed the BJP in hot soup.Sadhvi Pragya, on Thursday,said that Nathuram Godse, who assassinated Mahatma Gandhi,was a nationalist (deshbhakt). Now,the Congress general secretary Priyanka Gandhi has tweeted against Sadhvi Pragya.Priyanka Gandhi in a tweet has written, Bapu ka hathyara deshbhakt hai,Hey Ram.