बिहार में नीतीश-कुमार की जोड़ी ने वो करिश्मा कर दिखाया है, जिसका अंदाजा विरोधियों को बिल्कुल नहीं था. बिहार में महागठबंधन की बंपर जीत हुई. इस जीत के बाद नीतीश लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. देखिए मुन्ना से CM तक नीतीश का सफर.