तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट इस राज्य के दो जिलों करीमनगर और निजामाबाद में फैली हुई है. दरअसल, निजामाबाद दो शब्दों- निजाम और आबाद से मिलकर बना है, जिसका आशय होता है- निजाम (शासक) की लंबी उम्र हो. निजामाबाद की खोज 1905 में हुई थी.