scorecardresearch
 
Advertisement

Election Rallies Ban: ना जुलूस, ना सभा, ना रोड शो... चुनाव आयोग ने और बढ़ाई पाबंदी

Election Rallies Ban: ना जुलूस, ना सभा, ना रोड शो... चुनाव आयोग ने और बढ़ाई पाबंदी

कोरोना की रफ्तार काबू में नहीं है. हालात सुधरते दिख नहीं रहे. ऐसे में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को पूरा करा पाना बड़ा चैलेंज है. चुनाव आयोग लगातार कोशिशों में जुटा है कि पाबंदियों के जरिए कोरोना के खतरों को टाला जा सके. इसी कड़ी में आयोग ने 5 राज्यों में सियासी रैलियों, सभाओं, जुलूसों पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है. चुनावों में संक्रमण का कहर ना टूटे, इसके लिए चुनाव आयोग ने एक बार फिर पाबंदी की सीमा बढ़ा दी. मतलब ये कि कोरोना से लड़ाई के लिए ना तो रैली होगी, ना जुलूस, ना सभा, ना रोड शो. देखिए ये रिपोर्ट.

The ban on rallies and roadshows ahead of elections in five states which was imposed last week as Covid cases spike alarmingly has been extended till January 22, the Election Commission said Saturday. Watch.

Advertisement
Advertisement