पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार कोविड गाईडलाइंस के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई अहम फैसले लिए हैं. इस चुनाव में सारे पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनिंग से लेकर मास्क, गल्वस और सेनिटाइजर को अनिवार्य किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ की टाइमिंग 1 घंटे बढ़ाई गई है. इसके साथ ही Union Health Secretary के साथ विचार-विमर्श करने के बाद EC ने ये फैसला लिया है कि सभी पॉलीटिकल पार्टी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अपनी रैलियों को डिजीटल और वर्चुल माध्यम से करेंगे. चुनाव आयोग ने ये तय किया है कि आज से 15 जनरी तक सभी रोडशो और पदयात्राओं पर पूर्ण रुप से रोक रहेगी. देखें ये वीडियो.
The Election Commission has announced the election dates for the assembly elections in 5 states. Keeping in view the COVID guidelines, the Election Commission has taken many important decisions. The Election Commission has decided that till January 15, there will be a complete ban on all roadshows and padyatras. The Election Commission instructed all the political parties to do their rallies digitally or virtually. Watch.