scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी लहर में उड़ गए दिग्गज

मोदी लहर में उड़ गए दिग्गज

कुछ वक्त पहले तक संसद में कई दिग्गजों का जलवा साफ दिख रहा था. लेकिन नरेंद्र मोदी नाम की ऐसी लहर चली कि सारे दिग्गज हवा हो गए. कांग्रेस 44 पर सिमट गई. मुलायम को पांच, जबकि मायावती, फारुख अब्दुल्ला, अजित सिंह का तो सूपड़ा ही साफ हो गया. शून्य से संतोष करना पड़ रहा है. नीतीश कुमार 20 से दो सीट पर आ गए और लालू चार के चार पर ही अटके रहे. बडे अरमान से पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चार सीटें मिलीं.

Advertisement
Advertisement