आज ममता के गढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार. कोलकाता के परेड ग्राउंड में रैली. परेड ग्राउंड में मोदी की पहली रैली होगी. रैली को भव्य बनाने के इंतजाम. एक हजार लाउड स्पीकर से सुनाई देगा मोदी का भाषण. 150 एलईडी स्क्रीन लगाई गईं. 30 फीट बडा पीएम मोदी के लिए तैयार किया गया स्टेज. मोदी के स्वागत के लिए पटा कोलकाता.कोलकाता में करीब सवा तीन बजे मोदी करेंगे रैली. कोलकाता से पहले सवा 11 बजे सिलिगुड़ी में पीएम का भाषण.
Prime Minister Narendra Modi to launch his poll campaign in Bengal today with two mega rallies. The first at Siliguri, then at the historic Brigade Parade Ground in the heart of Kolkata. The BJP is hoping for an audience of 8 lakh at the of Brigade Parade ground, where the opposition Mahagathbandhan was born with a rally organised by Mamata Banerjee in January.