scorecardresearch
 
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव को बताया छोटा भाई

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव को बताया छोटा भाई

दिल्ली से मध्य प्रदेश तक इनकम टैक्स छापों पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कहा- कांग्रेस के करीबीयों के घर से नोट मिले हैं. यही इनकी राजनीतिक संस्कृति है. महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे के साथ साझा रैली की. उद्धव को बताया छोटा भाई. देशद्रोह कानून पर भी पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वालों को देना चाहते हैं खुली छूट. पीएम ने 370 का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का ढकोसला पत्र वही बात कर रहा है जो पाकिस्तान की भाषा है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को ठहराया देश के बंटवारे का जिम्मेदार, कहा कांग्रेस की वजह से बना पाकिस्तान.

Prime minister Narendra Modi addresses a joint rally in Latur district of Maharashtra on Tuesday. He lashed out at Congress during the rally for its involvement in corruption. Talking about the Income Tax raids at the close aides and relatives of Madhya Pradesh CM Kamal Nath in which illegal cash worth crores was unearthed, he said this is the culture in Congress. He also praised Uddhav Thackeray and called him his younger brother. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement