भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता मेनका गांधी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, अगर कोई करिश्मा हो जाए तो इसके बारे में कुछ नहीं कह सकतीं. प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि मेनका गांधी इस बार पीलीभीत की जगह सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं. देखें अन्य बड़ी खबरें.
Union minister and senior BJP leader Maneka Gandhi on Friday said that unless there was a miracle, Congress party president Rahul Gandhi can never become the prime minister India. In an exclusive interview with Aajtak, Maneka Gandhi said, Rahul Gandhi can never become the prime minister unless there was a miracle. She also said that Priyanka Gandhi will have no impact on the Lok Sabha elections. Watch the top headlines.