संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद जब नरेंद्र मोदी आडवाणी के गले लगे तो आडवाणी भावुक हो गए. भावुक होने का यह दौर मोदी से लेकर रविशंकर प्रसाद सरीखे कई दिग्गज नेताओं तक चला.