जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेत उमर अब्दुल्ला ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दिए जाने पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. श्रीनगर में मतदान करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को अब मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिल रहे. इसीलिए उन्होंने भोपाल से आतंकवाद की आरोपी को टिकट दिया. वहीं साध्वी ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि साध्वी को तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए, क्योंकि इनका षड्यंत्र तो यही था. साध्वी प्रज्ञा ने स्वास्थ्य के आधार पर बेल मिलने के उमर के दावे पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुझे स्वास्थ्य के आधार पर बेल नहीं मिली है. उमर जरा अपनी जानकारी ठीक रखें, उसके बाद बयान दें तो उनका बचपना खत्म हो जाएगा.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Omar Abdullah on Thursday voiced his opinion on the BJP fielding 2008 Malegaon blasts accused Sadhvi Pragya from Bhopal, Madhya Pradesh. He said that the court should cancel her bail, as, if she is fit enough to contest elections, she is fit enough to go back to jail. He also attacked BJP for being giving her the ticket to contest the Lok Sabha elections, adding that the party made the decision to garner votes.