नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कुछ ऐसा बयान दिया है जिस पर सियासी माहौल गरमाना तय है. अपने चुनावी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो मोदी को वोट देगा, उसे समंदर में डूब जाना चाहिए.फारूक अब्दुल्ला बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जो नरेंद्र मोदी को वोट देगा उसे समंदर के अंदर डूब जाना चाहिए.'