scorecardresearch
 
Advertisement

ममता की रैली में पहुंचे फारूक अब्दुल्ला बोले-हमारा मकसद संविधान बचाना है

ममता की रैली में पहुंचे फारूक अब्दुल्ला बोले-हमारा मकसद संविधान बचाना है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की कोलकाता में आज आयोजित रैली में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. इसी रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसका मकसद भारत के संविधान को बचाना है, और अनेकता में एकता को बचाना है. आज अनेकता को खतरा है. कोशिश की जा रही है कि हर एक को अलग-अलग किया जाए. धर्मों को अलग किया कर दिया जाए, जातियों को अलग कर दिया जाए. देखें वीडियो.

The leaders of several opposition parties attended the rally organized by West Bengal. Mamta Banerjee, the Chief Minister of West Bengal and Trinamool Congress chief in Kolkata. The National Conference and the former Chief Minister of Jammu and Kashmir, Farooq Abdullah, who arrived in Kolkata to attend this rally, said that its purpose is to save the constitution of India and to save unity in diversity. Today there is danger to diversity. It is being tried that each one be separated. Separate religions, castes apart. Know more watch video.

Advertisement
Advertisement