बिहार के चुनाव पर समूचे देश की नजर है, बिहार का चुनाव हमेशा से फोकस में रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि इस चुनाव को केंद्र के सत्ताधारी दल और सरकार ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कर जीवन- मरण से जोड़ लिया है. इसलिए बिहार चुनाव को काफी महत्व मिल गया है.
panchayat aajtak on bihar election with cm nitish kumar