scorecardresearch
 
Advertisement

दरभंगा लोकसभा सीट: कीर्ति आजाद का फिर चलेगा जादू?

दरभंगा लोकसभा सीट: कीर्ति आजाद का फिर चलेगा जादू?

बिहार का दरभंगा जिला मिथिला संस्कृति का केंद्र रहा है. दरभंगा 16वीं शताब्दी में स्थापित दरभंगा राज की राजधानी था. यह जिला आम और मखाना के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. दरभंगा में कमला, बागमती, कोशी, करेह औ‍र अधवारा नदियों से उत्पन्न बाढ़ हर वर्ष लाखों लोगों के लिए तबाही लाती है. दरभंगा यादव, मुसलमान और ब्राह्मणों का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. दरभंगा से वर्तमान सांसद हैं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. कीर्ति आजाद दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. अब कीर्ति आजाद कांग्रेस और आरजेडी के करीब हैं. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 सीट आरजेडी के खाते में गए, 2 जेडीयू और एक सीट बीजेपी ने जीती. इस क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या है 1,307,067. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 601,794 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 705,273 है.

Advertisement
Advertisement