scorecardresearch
 
Advertisement

गोपालगंज लोकसभा सीट: लालू का पैतृक जिला, बीजेपी का मजबूत गढ़

गोपालगंज लोकसभा सीट: लालू का पैतृक जिला, बीजेपी का मजबूत गढ़

बिहार का गोपालगंज जिला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव का पैतृक जिला है. यह अब बीजेपी का मजबूत गढ़ है. गोपालगंज संसदीय सीट एससी वर्ग के लिए सुरक्षित है लेकिन यहां ब्राह्मण समाज का वोट भी काफी मायने रखता है. 2014 में यहां से भाजपा उम्मीदवार जनक राम ने जीत दर्ज की. जनक राम को दूसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस उम्मीदवार से दोगुने वोट मिले थे. 2004 के चुनाव में यहां से आरजेडी के टिकट पर लालू के साले साधु यादव चुनाव जीते थे. 2009 में यहां से जेडीयू के पूर्णमासी राम जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. यहां की 6 विधानसभा सीटों में 2-2 BJP-JDU जबकि RJD-कांग्रेस को 1-1 सीट मिली. इस संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर हैं 1,349,072. जिसमें से पुरुष वोटर-729,998 हैं जबकि महिला वोटर-619,074 हैं.

Advertisement
Advertisement