scorecardresearch
 
Advertisement

मधेपुरा लोकसभा सीट: शरद यादव और पप्पू यादव की दावेदारी से स्थिति रोचक

मधेपुरा लोकसभा सीट: शरद यादव और पप्पू यादव की दावेदारी से स्थिति रोचक

बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद का ये गढ़ रहा है तो बाहुबली पप्पू यादव और शरद यादव के बीच की सियासी जंग भी यहां के वोटरों के लिए हमेशा रुचि का विषय रहता है. 2008 के परिसीमन के बाद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 पर जेडीयू और 3 पर आरजेडी की जीत हुई थी. बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद दो बार मधेपुरा सीट से लोकसभा चुनाव जीते. मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे बी. पी. मंडल का ये पैतृक जिला है. मधेपुरा से 2014 में पप्पू यादव ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीते. शरद यादव यहां से 4 बार संसदीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे. 2014 में पप्पू यादव ने शरद यादव को हराया. बीजेपी के विजय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे. मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,508,361 है. इसमें पुरुष मतदाता 790,185 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 718,176 है.

Advertisement
Advertisement