पूर्णिया पूर्वोत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर है. नेपाल और बंगाल के करीब बसे इस इलाके से एनएच-31 गुजरता है जो कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है और उत्तर भारत को असम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा भुटान से जोड़ता है. पूर्णिया लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं संतोष कुमार कुशवाहा. वे जेडीयू के टिकट पर 2014 में चुनाव जीतकर लोकसभा गए थे. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग लड़े थे. 2019 चुनाव में बीजेपी-जेडीयू साथ मिलकर लड़ रहे हैं. 6 लाख एससी वोटों के कारण बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की नजर भी पूर्णिया लोकसभा सीट पर है. पूर्णिया से 1957, 1962, 1967 में कांग्रेस के फनी गोपाल सेन गुप्ता जीते थे. 1989 में जनता दल के टिकट पर यहां से तस्लीमुद्दीन ने बाजी मारी. बाहुबली पप्पू यादव ने 1996, 1999 में जीत हासिल की. 2004 और 2009 के चुनाव में बीजेपी के उदय सिंह को जीत नसीब हुई. यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 2-2 सीटें बीजेपी-जेडीयू और कांग्रेस के पास हैं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या -1,305,396 है. जबकि 688,182 पुरुष मतदाता और 617,214 महिला मतदाता हैं.