scorecardresearch
 
Advertisement

उजियारपुर: नित्यानंद राय की इलाके पर मजबूत पकड़

उजियारपुर: नित्यानंद राय की इलाके पर मजबूत पकड़

बिहार का उजियारपुर संसदीय क्षेत्र बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का गढ़ है. 2014 में नित्यानंद राय यहां से सांसद चुने गए. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को लगभग डेढ़ लाख मतों से हराया. तीसरे स्थान पर जेडीयू की अश्वमेध देवी रही थीं. इससे पहले 2009 के चुनाव में अश्वमेध देवी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं. उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं. इनके नाम हैं- पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर. इनमें पातेपुर सीट एससी आरक्षित है. पातेपुर वैशाली जिले में पड़ता है. उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में पड़ते हैं. इस सीट पर कुल 14,24,012 मतदाता हैं जिनमें से महिला मतदाताओं की संख्या है 6,61,346.

Advertisement
Advertisement