scorecardresearch
 
Advertisement

वैशाली लोकसभा सीट: रघुवंश प्रसाद सिंह का मजबूत गढ़

वैशाली लोकसभा सीट: रघुवंश प्रसाद सिंह का मजबूत गढ़

बिहार का वैशाली जिला ऐतिहासिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. ये सियासी रूप से भी काफी सक्रिय इलाका है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह यहां से 5 बार सांसद रहे हैं. लेकिन 2014 में बाहुबली रामा सिंह ने एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और रघुवंश प्रसाद सिंह को मात दी. बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला तीसरे नंबर पर रहीं. आजादी के बाद इस सीट लगातार 5 बार कांग्रेस जीती. 1994 के उपचुनाव में बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इस सीट से जीतीं. इस इलाके की 6 विधानसभा सीटों में 3 RJD, BJP-JDU-निर्दलीय 1-1 के पास है. वैशाली सीट पर वोटरों की कुल संख्या है 1,278,891. इसमें से 681,119 पुरुष वोटर हैं जबकि 597,772 महिला वोटर हैं.

Advertisement
Advertisement