पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट उत्तरी बिहार में है. यह नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. 2002 के परिसीमन के बाद 2008 में वाल्मीकी नगर और पश्चिमी चंपारण नाम से दो अलग-अलग सीटें बनीं. बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल 2009 और 2014 में यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. 2014 के चुनाव में संजय जायसवाल ने जेडीयू उम्मीदवार और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हराया था. संजय जायसवाल के पिता डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल भी यहां से चुनकर संसद जा चुके हैं. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र की 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी तो एक-एक सीट आरजेडी और कांग्रेस ने जीती थी.