scorecardresearch
 
Advertisement

पाटलीपुत्र: यादव बहुल इस सीट से हार चुके हैं लालू और मीसा भारती

पाटलीपुत्र: यादव बहुल इस सीट से हार चुके हैं लालू और मीसा भारती

पाटलीपुत्र सीट बिहार की एक हाईप्रोफाइल सीट है और पिछले कुछ चुनाव से आरजेडी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई का केंद्र बनी रहती है. यादव बहुल इस इलाके से लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती तक चुनाव ल़ड़ चुके हैं. हालांकि दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. 2014 के चुनाव में यहां से आरजेडी ने मीसा भारती को उतारा. बीजेपी ने मीसा भारती के जवाब में आरजेडी के ही पुराने नेता रामकृपाल यादव को उतारा. रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को 40322 वोटों से हरा दिया. तीसरे नंबर पर रहे यहां के सिटिंग एमपी और जेपी आंदोलन में लालू के साथी रहे रंजन प्रसाद यादव. रंजन प्रसाद यादव ने 2009 के चुनाव में यहां से लालू प्रसाद को भी मात दी थी. पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,526,241 है. इनमें से पुरुष वोटरों की संख्या है 817,820 और महिला वोटरों की संख्या है 708,421.

Advertisement
Advertisement