लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर खुद हार्दिक पटेल ने मुहर लगा दी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही हार्दिक पटेल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. हार्दिक ने कहा कि समाज और देश की सेवा करने के इरादे से उन्होंने राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. जानिए उन्होंने और क्या कहा.
Patidar leader Hardik Patel has confirmed that he will be join Congress on March 12 ahead of the Lok Sabha elections in Gujarat. As the Election Commission announced the Lok Sabha election dates, Hardik Patel said, I have decided to join Indian National Congress on 12th March in presence of Rahul Gandhi and other senior leaders. For more details watch this report.