scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: सेक्स वर्कर के लिए चुनाव क्या मायने रखते हैं?

पीसीआर: सेक्स वर्कर के लिए चुनाव क्या मायने रखते हैं?

चुनावी बिगुल बज चुका है. 543 माननीय सांसद को संसद भवन पहुंचाने के लिए हर पार्टी हर वोटर को रिझाने-भरोसा दिलाने में जुट चुकी है. हरेक के लिए उम्मीदों और वादों का पिटारा भी खोल दिया गया है. मगर इन सबके बावजूद एक तबक़ा ऐसा है जिसकी तरफ किसी की निगाहे करम अब तक नहीं पड़ी है. ये बाज़ार में खड़े वो लोग हैं जिनकी झोली बाज़ार में खड़े होकर भी खाली है. हालांकि इनकी तादाद पचास लाख से भी ज्यादा है. हिंदुस्तान के अलग-अलग कोठों में बसने वाली पचास लाख की ये आबादी जो वोटर भी है. पर क्या ये चुनाव इनके लिए कोई मायने रखता है?

The election started. 543 Honble MPs have gathered to give confidence and confidence to every voter to reach Parliament House. The box of expectations and promises for everyone has also been opened. But in spite of all this, there is a section on whose side no one has ever seen. These are the people standing in the market. Sex workers. However, they have more than fifty lakhs votes. But does this election mean anything to them.

Advertisement
Advertisement